Friday, April 19, 2024
Hometrendingमहाराष्ट्र तट से टकराया चक्रवात निसर्ग, हवा की गति 100 से...

महाराष्ट्र तट से टकराया चक्रवात निसर्ग, हवा की गति 100 से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली Abhayindia.com चक्रवात निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र तट से टकरा गया है। लैंडफॉल की प्रक्रिया अगले 3 घंटे में पूरी होगी। इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक निसर्ग पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट की ओर बढ़ा। यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात अगले 3 घंटों के दौरान धीरे-धीरे मुंबई और ठाणे जिले में प्रवेश करेगा। सबसे ज्यादा इसका असर मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में देखने को मिलेगा। इसी बीच, चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर गोवा के मिरामार बीच पर तेज हवाओं और ज्वार ने दस्तक दे दी है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान के अनुसार, दोनों राज्यों महाराष्‍ट्र और गुजरात में एनडीआरएफ (NDRF) की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सु​रक्षित बाहर निकाला गया है।

इससे पहले विभाग ने जानकारी दी थी कि निसर्ग तूफान मुंबई से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। पणजी शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गोवा के लिए अधिकांश इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

राजस्‍थान में 200 से ज्‍यादा मार्गों पर रोडवेज का संचालन शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular