Friday, April 26, 2024
Homeखेलदेश को पहला टेस्ट मैच और सीरिज जिताने वाले वाडेकर नहीं रहे

देश को पहला टेस्ट मैच और सीरिज जिताने वाले वाडेकर नहीं रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का बुधवार रात मुंबई के जसलोक अस्पताल में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से पीडि़त वाडेकर 77 वर्ष के थे। वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में न केवल पहली बार टेस्ट मैच, बल्कि पहली बार टेस्ट सीरीज भी जीती थी। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी। इसके बाद वे मुख्य चयनकर्ता भी बने। उनके परिवार में पत्नी रेखा के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री है।

पहले वनडे कप्तान

वाडेकर ने अपने 8 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 37 टेस्ट मैच खेले। 1971 से 1974 के दौरान उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। इसमें से 4 मैच जीते, 4 हारे, जबकि आठ मैच ड्रॉ रहे। वह दो वनडे मैच भी खेले और दोनों में उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली। वनडे क्रिकेट में वह भारतीय टीम के पहले कप्तान थे। वनडे कप्तान के रूप में उन्हें दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वाडेकर अच्छे क्षेत्ररक्षक भी थे, उन्होंने टेस्ट में 46, वनडे में एक और प्रथम श्रेणी करियर में 271 कैच लपके।

टेस्ट करियर में उन्होंने एकमात्र शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 1968 में वेलिंगटन में लगाया। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 143 रन बनाए थे। भारत ने यह टेस्ट 8 विकेट से जीता था। वाडेकर चार बार नर्वस नाइंटीज का भी शिकार बने। इसमें एक बार वह 99 रन पर आउट हुए थे। रणजी ट्रॉफी में 17 वर्षो के करियर में उन्होंने 73 मैचों में कुल 4288 रन बनाए। उन्होंने 1966-67 में मैसूर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 323 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

वाडेकर के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि अजित वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए याद किया जाएगा। एक महान बल्लेबाज और शानदार कप्तान, जिनकी कप्तानी में हमारी टीम ने कई यादगार लम्हे दिए। इन उपलब्धियों के साथ-साथ उन्हें प्रभावी क्रिकेट प्रशासक के रूप में भी आदर के साथ याद किया जाएगा।

अजित वाडेकर : पूरा परिचय

नाम : अजित लक्ष्मण वाडेकर

जन्म : एक अप्रैल, 1941 (मुंबई, महाराष्ट्र) मृत्यु : 15 अगस्त, 2018 (मुंबई, महाराष्ट्र)

भूमिका : बाएं हाथ के बल्लेबाज

प्रमुख टीमें : भारत, मुंबई

पहला टेस्ट : वेस्टइंडीज, 13-18 दिसंबर, 1966

आखिरी टेस्ट : इंग्लैंड, चार-आठ जुलाई, 1974

पहला वनडे : इंग्लैंड, 13 जुलाई, 1974

आखिरी वनडे : इंग्लैंड, 15-16 जुलाई, 1974

सम्मान : अर्जुन अवॉर्ड -1967

पद्मश्री : 1972

Bikaner news politics crime university education

कभी गौशाला में गुजारी थीं रातें, अब सवा करोड़ को ‘गोल्ड’ दिलाएगी भारत की ये बेटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular