Tuesday, March 19, 2024
Homeबीकानेरहैरिटेज वॉक से शुरू हुआ पर्यटन पर्व, 27 तक होंगे ये कार्यक्रम...

हैरिटेज वॉक से शुरू हुआ पर्यटन पर्व, 27 तक होंगे ये कार्यक्रम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पर्यटन विभाग की ओर से सोमवार को पर्यटन पर्व का आगाज किया गया। 27 सितम्बर तक चलने वाले इस पर्व के तहत सोमवार को हैरिटेज वॉक आयोजित की गई। हैरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से आरंभ होकर बीकाजी की टेकरी पर समाप्त हुई। इसमें लेडी एल्गिन विद्यालय व न्यू एमआरएम विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वॉक में हैरिटेज हवेलियों के बारे में जानकारी दी गई।
heritage walk
heritage walk
इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ बीकाणा अधिक पर्यटक, पधारो म्हारे देश, स्वच्छ भारत सहित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में मंगलाराम मसक वादक, रोबिले एवं असगर खां ने मसक वादन की प्रस्तुति दी।
लोकायन संस्था के गोपाल सिंह एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने पर्यटन शिष्टाचार की जानकारी दी। इस पर्व के तहत मंगलवार को चित्राकला प्रतियोगिता राजकीय विद्यालय सादुल गंज में आयोजित की जाएगी व राजकीय संग्रहालय बीकानेर का भ्रमण करवा जाएगा। 26 सितम्बर को जूनागढ़ किले में देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत कार्यक्रम व 27 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular