Friday, April 26, 2024
Homeराजस्थानमानसिक संतुलन खो बैठे हैं डूडी : राठौड़, दारिया मर्डर में दोषी...

मानसिक संतुलन खो बैठे हैं डूडी : राठौड़, दारिया मर्डर में दोषी हैं राठौड़ : डूडी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सदन के अंदर और बाहर आमने-सामने हुए डूडी और राठौड़
जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के वायरल वीडियो को लेकर सोमवार को भी विधानसभा में जमकर हंगामा बरपा। सत्ता पक्ष की तरफ मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य विधायकों ने वीडियो को प्रमाणिक बताते हुए डूडी पर तीखे हमले किए। इसके चलते डूडी अपना पक्ष ही नहीं रख सके। हंगामे के चलते दो बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन के बाहर भी राजेन्द्र सिंह राठौड़ और प्रतिपक्ष नेता डूडी ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। डूडी ने दारिया एनकाउंटर के मामले में सीधेतौर पर राठौड़ को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोर्ट में अब भी मामला चल रहा है, वे पूरी तरह से बरी नहीं हुए है। उन्होंने कालीचरण सराफ सहित अन्य भाजपा मंत्रियों और नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि इनके कई ऑडियो और वीडियो वायरल हुए, लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। डूडी ने दावा किया कि वे आने वाले समय में इनके कई मामले खोलेंगे। उधर, सत्तापक्ष के राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी सदन से बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि डूडी का वायरल वीडियो प्रमाणिक है। वे वीडियो वायरल होने के बाद बौखला गए है। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सट्टे की बात को लेकर प्रतिपक्ष नेता डूडी के वायरल हुए वीडियो को लेकर पहले भी विधानसभा में सत्तापक्ष ने जमकर हंगामा मचाया था। सोमवार को भी हंगामा मचने के कारण बजट पर बहस नहीं हो पाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular