Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया...

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा – जिला कलक्टर गौतम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों के एकांत में अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से टाउन हाल के पास उन्हें स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्थान वातानुकूलित होगा और इसमें मैरिट में आने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरुवार को टाउन हाल परिसर में म्युजियम के सामने स्थित मंडल वाचनालय का अवलोकन किया और वहां पर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में आईएएस, इंजीनियर और डॉक्टर की प्रतिभा आकार ले रही है। इन युवाओं को और बेहतर अध्ययन का माहौल उपलब्ध कराने के लिए भामाशाहों को तैयार किया जाएगा।

बीकानेर निगम चुनाव : प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले कार्मिकों को ले जाने होंगे ये दस्तावेज़, प्रशिक्षण शुक्रवार से

उल्लेखनीय है कि म्युजियम परिसर में रियासत काल से संचालित मंडल वाचनालय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए एक आदर्श स्थान बना हुआ है। यहां प्रतिदिन दो सौ से अधिक छात्र और छात्राएं एकांत में अध्ययन कर रहे हैं। यहां गर्मी के दिनों में युवा पेड़ों की छांव में और इमारतों के कोनों में बैठकर भी अध्ययन करते हैं। इनमें से अधिकतर छात्र-छात्राएं आसपास के गांवों से आकर भी यहां तैयारी कर रहे हैं। इन्हें अपने किराये के मकानों व कमरों में शांत वातावरण उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए वे यहां एकांत में आकर अपनी पढ़ाई करते हैं।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : शुक्रवार इतने बजे तक होंगे नाम निर्देशन वापस

इस मौके पर पुरातत्व विभाग के वृत अधीक्षक निरंजन पुरोहित और वाचनालय प्रभारी विमल शर्मा ने कलक्टर को व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलक्टर अभिषेक सुराणा को इस जगह के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। यहां उपस्थित छात्रों ने शुद्ध पानी की कमी के साथ टॉयलेट के अभाव की ओर भी कलक्टर का ध्यान दिलाया। उन्होंने तत्काल यहां स्मार्ट टॉयलेट की व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा यहां घास और कंकरीट को नगर विकास न्यास की ओर से जल्दी ही साफ कराया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष भी साथ थे।

बीकानेर : शहर में चुनावी दंगल के बीच चोरों ने मचाई धमचक

जिला कलक्टर गौतम और एसपी शर्मा ने पास के गंगा म्युजियम का भी अवलोकन किया और इसे ऐतिहासिक महत्व का बताते हुए निरंजन पुरोहित से इसका प्रचार करने और पर्यटकों को आकर्षित करने संबंधी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। गौतम ने टाउन हॉल के पिछवाड़े में निर्मित ओपन एयर थियेटर को देखकर कहा कि ऐसी बेहतरीन जगह का जल्द ही सुधार कर यहां कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular