बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जैसलमेर बाइपास स्थित गणगौर होटल में घुसकर एक युवक पर हमला करने तथा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, भोजासर निवासी चंद्रप्रकाश बिश्नोई पुत्र भागीरथ राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामस्वरूप निम्बडिया, कालू, विजयपाल व एक अन्य ने होटल में घुसकर जान से मारने की नियत से सिर पर लाठी से वार किया तथा होटल में तोड़फोड़ कर सामान को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई संतोषनाथ को सौंपी है।