Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingयौगिक दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी : जेठानंद व्यास

यौगिक दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी : जेठानंद व्यास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर सात अप्रैल से चल रहे निःशुल्क योग विज्ञान शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पश्चिम जेठानंद व्यास ने कहा यौगिक दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी है। नियमित योग करने से चिकित्सक के नहीं जाना पड़ेगा। स्वागत संबोधन जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने दिया।

वरिष्ठ सर्जन डॉ अशोक परमार ने विधायक की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा प्रतिदिन नियमित योग कर लें तो चिकित्सक के पास लाइन में लगने आवश्यकता नहीं रहेगी। पूर्व सरपंच रामस्वरूप ने पच्चीस वर्ष से योग कराने पर योग साधक विनोद जोशी को साधुवाद देते हुए विधायक महोदय से वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान में ओपन जिम के उपकरण ठीक कराने की मांग की।

इससे पूर्व योग साधकों ने विधायक जेठानंद व्यास व योगसाधक विनोद जोशी का शाल व साफा पहनाकर सम्मानित किया। योग साधक विनोद जोशी ने सात दिवसीय योग शिविर में मानसिक तनाव, डिप्रेशन अनिंद्रा, मोटापा सम्बंधित विशेष प्राणायाम, आसनों का अभ्यास कराया। अतिथियों के समक्ष सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। अन्त में धन्यवाद वरिष्ठ योग साधक सीडी सागर ने दिया।

योग शिविर में राजेन्द्र सिंह राठौड़, योगोश श्रीमाली, प्रेम नाथ सोलंकी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ लालचंद बिश्नोई, अनिल शर्मा, सुषमा यादव, कमलेश खत्री, रेणु शर्मा, मन्जू आदि ने भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular