








जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। फेसबुक पर सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी और सर्च किए जाने वाले मुख्यमंत्री की दौड़ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नंबर-एक पर है, जबकि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दूसरे और गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी तीसरे नंबर पर है। फेसबुक हर साल प्रतिक्रिया, टिप्पणी और शेयर के आधार पर मुख्यमंत्रियों, राजनीतिक दलों, सरकारी संस्थाओं, मंत्रालयों की टॉप रैंक की सूची जारी करता है।
इसमें नंबर-एक रहने पर योगी को फेसबुक ने पत्र लिखकर शुभकामनाएं भेजी। फेसबुक की ओर से मुख्यमंत्री की रैंकिंग में योगी को पहली रैंकिंग दी है और वह उन्हें ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी करेगी। वहीं राज्यसभा सांसदों की कैटेगरी में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर है। उनके बाद आरके सिंहा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम है। लोकसभा सांसदों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले स्थान पर है, जबकि असदुद्दीन ओवैसी दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर भगवंत मान है। राजनीतिक आंकड़ों में भाजपा का पेज टॉप पर है, जबकि आप पार्टी दूसरे और कांग्रेस को तीसरा स्थान मिला है।





