Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरविश्व हृदय दिवस पर योग शिविर, भ्रमण पथ पर जुटे लोग

विश्व हृदय दिवस पर योग शिविर, भ्रमण पथ पर जुटे लोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) कोठारी हॉस्पीटल एवं निरामय हार्ट केयर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर म्युजियम भ्रमण पथ पर योग शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के महाप्रबन्धक दिनेश आचार्य ने बताया कि इस योग शिविर में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने योग प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि आज की भाग-दौड़ की जीवन शैली में हृदय रोग एवं अन्य जटिल रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, मानव ने अपने शरीर के लिए समय निकालना बन्द कर दिया है। इससे इन रोगों का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है। उन्होन कहा कि सभी को नियमित रूप से कम से कम 1 घन्टे अपने शरीर को देना चाहिए एवं व्यायाम एवं योग करना चाहिए।

शिविर में कोठारी अस्पताल के कर्मचारी एवं भ्रमण पथ पर आने वाले महिलाओं एवं पुुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बृजगोपाल व्यास ने किया। इस अवसर पर कोठारी अस्पताल के उप महाप्रबन्धक मनोज पांडिया, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक विनोद जोशी, निरामय हार्ट केयर सेन्टर के सुदीप खोकर, कोठारी अस्पताल के सीताराम राजपुरोहित, कालुराम इणखिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular