जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी अब दस्तक देने जा रही है। प्रदेश के बाड़मेर जिले में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं, जालोर, जैसलमेर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अबकी बार होली से पहले ही लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं।
विभाग ने 16-17 मार्च को जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर जिले में हीट वेव चलने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि आमतौर पर गर्मी के तेवर होली के बाद ही तेज होते हैं। अबकी बार होली से पहले गर्मी का दौर शुरू हो रहा है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के जयपुर, बाड़मेर सहित सात शहरों में रात का पारा 20 से ऊपर चला जाने से अब रात में सर्दी का असर लगभग खत्म हो गया है। सबसे गर्म रात बाड़मेर जिले में रही। जहां न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। कोटा में भी रात का पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर में भी रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।