जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच, शिकायतों के आधार पर आज समिति ने निर्वाचित हुए मंडल अध्यक्षों में से पांच मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन निरस्त कर दिया। वहीं, 16 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतिम रोक लगा दी गई है।
प्रदेश अपील समिति के सह संयोजक योगेंद्र तंवर के अनुसार, भाजपा में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए मापदंड तय हैं। इसके तहत मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की हुई है। लेकिन जिन मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन निरस्त किया गया हैं। उन सभी ने अपनी उम्र को छिपाते हुए, उससे संबंधित गलत दस्तावेज पेश किए। जांच के बाद समिति ने इन शिकायतों को सही पाया। उम्र छिपाने के आधार पर जिन मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन निरस्त किया गया। उनमें अलवर दक्षिण के थानागाजी मंडल अध्यक्ष गोविंद राम कुमावत, भरतपुर जिले के उज्जैन मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिकरौदा, जालौर जिले के भीनमाल नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण दवे, उदयपुर देहात के डबोक मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह शामिल हैं।
वहीं, सिरोही जिले के निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा पर पोसलिया मंडल के अध्यक्ष प्रताप परमार का निर्वाचन निरस्त किया गया है। 16 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतरिम रोक समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि जिन 16 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन पर अंतिम रोक लगाई गई हैं। उनमें जयपुर शहर से जलमहल और पौंड्रिक मंडल, जयपुर देहात से चौमूं नगर, भरतपुर से सेवर, रूदावल, सिरोही से डूंगरखेडा, अलवर दक्षिण से मालाखेड़ा, चूरू के रतनगढ़, अलवर के खोह, बीकानेर शहर के रानीबाजार, जूनागढ, पुराना शहर, जस्सूसर, नया शहर, बूंदी के इन्द्रगढ़ ग्रामीण और हनुमानगढ़ के संगरिया नगर मंडल अध्यक्ष शामिल हैं।