Thursday, March 13, 2025
Hometrendingसाहित्‍यकार नगेन्‍द्र नारायण किराड़ू को मातृ शोक

साहित्‍यकार नगेन्‍द्र नारायण किराड़ू को मातृ शोक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के प्रसिद्ध साहित्‍यकार एवं करियर काउंसलर नगेन्‍द्र नारायण किराड़ू की माताजी सरला देवी किराड़ू का असामयिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्‍वस्‍थ्‍य थीं। सरला देवी प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्‍वर्गीय भगवान दास किराड़ू की पत्‍नी थीं। उनके निधन से शहर में शोक छा गया।

सरलादेवी अपने पीछे एक पुत्र एवं छह पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनकी अंतिम यात्रा एसडीपी स्‍कूल के पास स्थित निवास से रवाना होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular