बीकानेर Abhayindia.com विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नालन्दा की करूणा क्लब इकाई के द्वारा शाला परिसर व पास ही गोद लिये त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर पार्क व सहयोग पार्क में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण से पूर्व सभी उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं नालन्दा करूणा इकाई के राजेश रंगा ने कहा कि हमें सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं वरन् पूरे वर्ष पर्यन्त पेड़ों की संभालकर उनको वृक्ष बनने तक संरक्षित करना होगा, तभी पर्यावरण के प्रति हमारा पूर्ण कर्तव्य निवर्हन होगा। इस अवसर पर रंगा ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी संकल्प ले कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे व खेतों में रसायनों का सीमित उपयोग करेंगे व ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि आज के इस वैश्विक युग में हमें पेड़ों की उतनी ही आवश्यकता है जितनी कि बुढापे में एक बेटे या बेटी की होती है। क्योंकि जितनी गर्मी आज सूर्य उगल रहा है उतनी ही गर्मी घरों में लगी ए.सी. व फ्रिज आदि के कारण बाहर होने लगी है। इसलिए आज 140 करोड़ लोगों में से 50 प्रतिशत लोग भी एक-एक पेड़ लगाए और उसकी सार-संभाल कर वृक्ष बना दें तो हमारे देश में पर्यावरण की स्थिति अनुकूल हो सकती है, और अतिवृष्टि व अनावृष्टि से बचा जा सकता है। इस अवसर पर शाला के उमेश सिंह चौहान, रमेश हर्ष, मुकेश स्वामी, प्रवीण राठी, महावीर स्वामी, चन्द्रशेखर, मुकेश तंवर, सीमा पालीवाल, कुसुम किराडू आदि उपस्थित थे।