Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : परिवहन कार्यालय में नहीं हो रहे काम, लोगों को हो...

बीकानेर : परिवहन कार्यालय में नहीं हो रहे काम, लोगों को हो रही परेशानी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला परिवहन कार्यालय में अव्यवस्थाओं का आलाम है। बीते एक सप्ताह से कई कार्य अटके हैं।

कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते गृह विभाग व वित्त विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में भी राजस्व अर्जित करने वाले सभी कार्यालयों को अधिकृत किया था, सभी राजस्व अर्जित करने वाले प्रमुख विभाग,वाणिज्य कर विभाग,आबकारी विभाग,परिवहन विभाग और खनिज विभाग को दोपहर 2 बजे तक खुल रखने के आदेश दिए थे।

लेकिन परिवहन मुख्यालय के उच्च अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने से परेशानी हो रही है। कार्यालय नहीं खुलने से उडऩ दस्ते मुख्य मार्गो पर भारी वाहनों,यात्री वाहनों, एम्बुलेंस आदि के चालान बना रहे हैं।

उनके कागजात जप्त कर रहे हैं या गाड़ी सीज कर रहे हैं। जिनका जुर्माना भरने के लिये या गाड़ी रिलीज करवाने के लिए वाहन स्वामी विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। राष्ट्रीय सूचना का अधिकार आजाद मिशन बीकानेर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री,प्रमुख शासन सचिव निरंजन आर्य और वित्त विभाग को पत्र लिखा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular