Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानशाह के साथ यह दिग्गज वार रूम में संभालेगा प्रदेश में चुनाव...

शाह के साथ यह दिग्गज वार रूम में संभालेगा प्रदेश में चुनाव की कमान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही २०१९ में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी तेज कर दी है। इसके तहत जयपुर के सी-स्कीम क्षेत्र में स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक वार रूम बनाया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसी वार रूम से समूचे प्रदेश में चुनावी प्रबंधन देखेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथ प्रबंधन में माहिर माने जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव राजस्थान की कमान संभालेंगे। यादव के साथ उनके विश्वस्तों की एक टीम भी इस वार रूम के कामकाज को संभालेगी।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव यादव ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा और विधानसभा चुनाव अभियान की कमान संभाली थी। बाद में लोकसभा चुनाव के टिकट तय करने से लेकर पूरा अभियान यादव के हाथ में ही रहा था। प्रदेश के बारे में समुचित जानकारी रखने तथा पार्टी में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद रखने के कारण यादव को लोकसभा चुनाव अभियान की कमान सौंपी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular