








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी अब धीरे–धीरे अपना असर दिखाने लगी है। दिसंबर की शुरुआत ही सर्दी के साथ हुई है। माउंटआबू का पारा बुधवार रात को माइनस में दर्ज किया गया। इससे कुछ जगहों पर बर्फ भी जमी नजर आई। यह क्षेत्र शिमला से भी ठंडा हो गया है। शिमला में पारा आठ डिग्री के पार है। वहीं, यहां इससे कम पारा दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सर्दी का असर बढ रहा है। बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.8, चूरू में 5.2, जयपुर में 11.8, कोटा में 9.9, उदयपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है। तापमान में करीब एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है।





