जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में गुरुवार को पारा 1.0 डिग्री दर्ज हुआ। शीतलहर के साथ गिरे पारे ने कंपकंपी छुड़ा दी है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी सहित प्रदेश के पश्चिमी जिलों में पांच दिन तक शीत व अति शीत लहर का असर रहेगा। जिससे तापमान में गिरावट के साथ सर्दी ओर भी तेज होगी।
विभाग के अनुसार, शीतलहर का असर दो जनवरी तक रहेगा। गुरुवार को सीकर व चूरू में अति शीत व झुंझुनूं व गंगानगर में शीतलहर का असर रहेगा। 31 दिसंबर को भी सीकर व चूरू में शीत व अतिशीत लहर के अलावा झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़, बीकानेर व गंगानगर में शीतलहर चलेगी। इसके बाद नए साल पर भी सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर तथा पश्चिमी जिलों में बीकानेर, हनुमानगढ़ व गंगानगर में शीतलहर चलेगी। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।