बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एपी3 की ओर से आयोजित तीन फोटो प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आज नरेंद्र ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने 37 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से संस्था अध्यक्ष मनीष पारीक ने की। समारोह में कलक्टर गौतम ने फोटोग्राफी को आर्ट के रूप में मानते हुए इसे लोगों को ओर बेहतर प्रशिक्षण पाने पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने संस्था की प्रतियोगिताओं में आये फोटो से प्रभावित होकर जिला प्रशासन द्वारा भी चुनाव पर फोटो प्रतियोगिता करने की घोषणा की, जिसका आयोजन एपी3 संस्था संभालेगी।
समारोह में कलक्टर गौतम ने सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। मंच पर संस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल और प्रदीप सिंह चौहान उपस्थित थे। समापन पर संस्था के सचिव अजीज भुट्टा ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।