Sunday, April 20, 2025
Hometrendingअगला बजट युवाओं को केन्‍द्र में रखकर करेंगे पेश : गहलोत

अगला बजट युवाओं को केन्‍द्र में रखकर करेंगे पेश : गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश सरकार छात्रों और युवाओं के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। इसे देखते हुए ही प्रदेश का अगला बजट भी इन्‍हें को केन्‍द्र में रखते हुए पेश किया जाएगा। इसमें कोई सुझाव देना चाहे तो दे सकते हैं। बजट में क्‍या-क्‍या नवाचार हो, स्‍कीम हो बता सकते हैं। इस बार हमने किसानों को ध्‍यान में रखते हुए अलग से बजट पेश किया था। गहलोत यहां महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, इंडोर स्‍टेडियम व ऑडिटोरियम के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे।

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को लेकर सरकार संवेदनशील है। खासतौर से अंग्रेजी शिक्षा को बढावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूलों की संख्‍या बढा दी गई है। इनमें एडमिशन भी लॉटरी से हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिभावक इन्‍हें लेकर कितने गंभीर है। इसे देखते हुए ही दस हजार शिक्षकों की भर्ती चल रही है। स्‍टूडेंटस को प्रोत्‍साहन देने के लिए फ्री कोचिंग दी जा रही है। प्रदेश के करीब दो सौ छात्रों को राजीव गांधी एक्‍सीलेंस एकेडमिक स्‍कीम के तहत शिक्षा के लिए विदेश भेज रहे हैं।

गहलोत ने प्रदेश में खेलों को बढावा देने को लेकर विधायक क्रष्‍णा पूनिया की खूब तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि पहला अवसर है जब पदश्री व अर्जुन अवार्डी पूनिया के अनुभव का लाभ स्‍पोर्टस कौंसिल को मिल रहा है। ग्रामीण ओलंपिक का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि इसके माध्‍यम से भी प्रदेश में खेलों को लेकर माहौल बन गया है। पेपर लीक प्रकरण को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि आपने देखा कि पेपर लीक करने वाले कई गैंग बन गए। नौ राज्‍यों में पेपर लीक हुए। हमारे यहां एसओजी ने अच्‍छा काम किया। पेपर लीक में सरकार ने सख्‍ती दिखाई आज वे लोग जेलों में हैं। गहलोत ने कहा कि अब हम उम्‍मीद कर सकते हैं कि भविष्‍य में पेपर लीक नहीं होंगे। बीकानेर में संदर्भ में सीएम गहलोत ने कहा कि बीकानेर साइक्लिंग में राजस्‍थान का सिरमौर है। यहां महाराजा करणी सिंह स्‍टेडियम में एक और इंडोर स्‍टेडियम बनाने जा रहे हैं। खेलों को पूरा प्रोत्‍साहन दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular