








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक पत्नी ने पति को क्रिकेट के बैट से बेरहमी से पीट डाला। इससे उसके सिर में 17 टांके आए हैं। महिला का आरोप है कि पति शराब पीता है और उससे लगातार मारपीट करता है। इसी से गुस्सा होकर उसने पति की पिटाई की है। इस मामले में दोनों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
यह घटना निकटवर्ती रिडमलसर की है। यहां मंगलवार रात करीब ग्यारह बजे पति-पत्नी अमीन (35) और अनीशा (30) की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। पड़ोसियों ने सोचा कि शायद इनमें डेली की तरह कोई विवाद हुआ है, लेकिन जब चिल्लाना नहीं रुका तो पड़ोसी उनके घर पहुंचे। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। क्योंकि अनीशा अपने पति पर दनादन क्रिकेट बैट बरसा रही थी और अमीन दर्द से चिल्ला रहा था। बाद में पड़ोसियों ने अनीशा को पकड़ा और अमीन को अस्पताल ले गए। अमीन का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।





