Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसूर्य ग्रहण के बाद क्‍या करना चाहिए? जानिये...

सूर्य ग्रहण के बाद क्‍या करना चाहिए? जानिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

आज रविवार 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण है। जानकारों के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव सभी पर होता है। ज्‍योतिष का मानना है कि इस दौरान किए गए पुण्य कार्यों का सर्वश्रेष्ठ फल मिलता है। सूर्य ग्रहण के दौरान दान पुण्य का फल अक्षय माना गया है। जिस व्यक्ति को दान का फल मिलता है, उसे जीवन में कभी किसी तरह का रोग नहीं होता है।

ज्‍योतिषियों के अनुसार, रविवार को सूर्यग्रहण अथवा सोमवार को चन्द्रग्रहण हो तो ‘चूड़ामणि योग’ होता है। इसमें सूर्यग्रहण में जो पुण्य होता है, उससे करोड़ गुना पुण्य कहा गया है। 21 जून को सूर्यग्रहण रविवार को है इसलिए चूड़ामणि योग बन रहा है।

सूर्य ग्रहण के दौरान किया गया दान राहु, केतु और शनि के गलत प्रभाव को भी सही करने की क्षमता रखता है। यदि आप अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सूर्य ग्रहण के समय किसी जरूरतमंद व्यक्ति को चमड़े के काले और भूरे रंग के जूते दान करना शुभ होगा।

सूर्य ग्रहण के दौरान वस्त्र तथा अन्नदान से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है। भगवान कुबेर खुश होते हैं घर में धन की वर्षा होती है।

ग्रहण के बाद जिन जूतों चप्पलों की जरूरत ना हो उन्हें भी दान कर देना चाहिए। ग्रहण काल में किए जप का फल अनंत गुना प्राप्त होता है। अतः अभीष्ट मन्त्रों का जप भी ग्रहण के दौरान करना चाहिए।

कैसा होगा साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण? बता रहे हैं बीकानेर के पं. राजेन्‍द्र किराडू…

इतने लंबे समय का ग्रहण बार-बार नहीं आता, इसलिए…

बीकानेर में ड्रोन ने ऐसे किया टिड्डियों का सफाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular