Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरहोम आइसोलेट मरीजों को लेकर क्या बोले डॉ.राहुल हर्ष, देखें वीडियो...

होम आइसोलेट मरीजों को लेकर क्या बोले डॉ.राहुल हर्ष, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (रमेश बिस्सा) Abhayindia.com  कोरोना संक्रमित आने के बाद होम आइसोलेट रहने वाले मरीजों को लेकर बीकानेर के डॉ.राहुल हर्ष ने सावधानियां बरतने क सुझाव दिया है। ‘अभय इंडिया’ के साथ बातचीत में डॉ.राहुल ने कहा कि जिन मरीजों में कम लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें ही होम आइसोलेट करते हैं। लेकिन जो मरीज घरों में आइसोलेट है, उन्हें अलग कमरे में रहना चाहिए, उस कमरे से बाहर नहीं आए।

Preview YouTube video बीकानेर में कोरोना की कहानी, सुनिए डॉ. राहुल हर्ष की जुबानी…

 

किसी भी सदस्य के सम्पर्क में नहीं आए। साथ ही उस घर के अन्य सदस्य भी घर से बाहर नहीं निकलें। यदि उस घर के सदस्य और मरीज किसी अन्यों के सम्पर्क में आते हैं, तो यह बीमारी फैलती है।

जांच परामर्श से होनी चाहिए…

कोरोना जांच के सवाल पर डॉ.राहुल ने कहा कि यह जांच बिना चिकित्सक के परामर्श के नहीं कराए जाए। बिना लक्षण के जांच करवा रहे हैं, उसमें जो संक्रमित आते हैं, वो घर में रहते हैं, लेकिन जो नेगेटिव आता है, वो बाहर घूमते हैं। इस कारण यह फैलता है। कोरोना संक्रमित आया है, वो कम से कम दस दिन घर में ही रहे, उसमें फिर से कोई लक्षण दिखाई नहीं दें, तब तक जांच की जरुरत नहीं है। होम आइसोलेट वाले मरीजों में दस दिन में कोई लक्षण नहीं है, तो उन मरीजों को दोबारा जांच की आवश्यकता नहीं है।

वायरस जनित है…

डॉ.राहुल ने बताया कि कोरोना एक वायरस जनित बीमारी है। इसका मुख्य लक्षण अभी बुखार है। शुरुआती दौर में जो मरीज सामने आ रहे थे, उसमें सूखी खांसी, गले में खरास, सांस में तकलीफ होना था, लेकिन वर्तमान में बुखार ही मुख्य लक्षण है। इसकी शिकायत होने पर चिकित्स से तुरंत परामर्श लेना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular