Thursday, January 16, 2025
Hometrendingशुगर लेवल में वृद्धि के क्‍या है लक्षण और मधुमेह से कौनसे...

शुगर लेवल में वृद्धि के क्‍या है लक्षण और मधुमेह से कौनसे होते हैं अन्‍य जटिल रोग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जब शरीर के पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है, तो खून में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा हो जाती है। इसी स्थिति को मधुमेह (डायबिटीज) कहते हैं। इन्सुलिन की बात करें, तो यह एक तरह का हार्मोन होता है। जो शरीर के भीतर पाचन ग्रंथि से बनता है इसका काम भोजन को ऊर्जा में बदलना है।

टाइप 1 मधुमेह के कारण : प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से अग्न्याशय में इंसुलिन-उत्पादक बीटा कोशिकाओं पर हमला करती है और उन्हें नष्ट कर देती है। जबकि कुछ लोगों मे जीन के कारण इन्सुलिन नही बनता है।

टाइप 2 मधुमेह के कारण : इसका कारण इन्सुलिन प्रतिरोध होता है। अनुवांशिक और खराब जीवनशैली मुख्य कारण है।

शुगर लेवल में वृद्धि के लक्षण…
-वजन घटना/बढ़ना
-हाथ या पैर में सुन्नता
-जल्दी थकान
-अधिक भूख, प्यास, पेशाब लगना
-बेहोशी, दौरा पड़ना
-व्यवहार मे बदलाव

मधुमेह से अन्य जटिल रोग…

-डायबिटिक डर्माड्रोम : मधुमेह की वजह से त्वचा पर चकत्ते होते हैं।

-डायबिटीज कीटोएसिडोसिस : इसका मतलब मेटाबोलिक प्रोसेस में होने वाली गड़बड़ी से है। जिसकी वजह से उलटी, पेट दर्द, घबराहट, गहरी सांस और बेहोशी आदि

-पेरीफेरल डायबिटिक न्यूरोपैथी : इसमें नसों को भी नुकसान पहुंचता है।इसमें पैरों में चुभन, पैरों में झनझनाहट, चलने में दिक्कत

-डायबिटीज रेटिनोपैथी : रेटिना मे स्थित ब्लड वेसल डैमेज हो सकते हैं। इससे आँखे कमजोर, अंधापन होना

-मानसिक स्वास्थ्य : टाइप-2 डायबिटीज से मरीज डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हो जाता है।

-ह्यापरओसोमोलर नॉन-कीटोटिक स्टेट : टाइप-2 डायबिटीज के मरीज में पानी की कमी हो जाती है जिससे अचानक शुगर बहुत अधिक बढ़ जाती है। कोमा मे भी जाने का खतरा होता है। इसलिए उचित पानी पीना चाहिए।

-कोई भी दवाई होम्योपैथी चिकित्सक के परामर्श के बिना न लेंं। -डॉ. भाग्‍यश्री कुलरिया, कुलरिया होम्‍योपैथिक क्‍लीनक

आज का राशिफल (30 जून, शुक्रवार) : कई राशियों के जातकों की उलझनें होंगी खत्‍म

चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्‍न, आपकी समस्‍याएं हो जाएंगी खत्‍म

मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…

केतु की वक्री चाल तीन राशियों वालों को कर देगी मालामाल

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular