Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingडॉ. कल्ला बुध को लेंगे अफसरों की बैठक, मंत्री मेघवाल मंगल को...

डॉ. कल्ला बुध को लेंगे अफसरों की बैठक, मंत्री मेघवाल मंगल को आएंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल तथा कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला बुधवार 2 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की संबंधित विभागों की बैठक लेंगे। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने सभी अधिकारियों से बैठक में मय विभागीय अद्यतन प्रगति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विभागीय प्रगति रिपोर्ट को सामान्य शाखा में हार्ड कॉपी एवं कलक्टे्रट के सामान्य शाखा के मेल पर भिजवावें। 

इधर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आपदा प्रबन्धन सहायता विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मंगलवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे सडक मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे। वे शाम 4 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। मेघवाल बुधवार 2 जनवरी को सुबह 9 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एक जनवरी 2019 को आधार पर करवाया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी . एच. गौरी ने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला स्तर पर निर्वाचन कार्यालय के कक्ष सं. 33 में जिला सम्पर्क केन्द्र हैल्पलाइन नम्बर 0151-2522895 एवं टोल फ्री नम्बर 1950 स्थापित किया गया है। इस सम्पर्क केंद्र का प्रभारी तहसीलदार जयदीप मित्तल को बनाया गया है। इस केन्द्र से एनजीएस पोर्टल पर भी प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान अद्यतन सूचना प्राप्त की जा सकेगी। 

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर की ओर से रतन बिहारी पार्क परिसर में मंगलवार से जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी वर्ष-2018-19 लगाई जाएगी। राजस्थान खादी तथा ग्रामोधोग बोर्ड के संभाग अधिकारी (खादी) शिशुपाल सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में शाम चार बजे शुरू होने वाली प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त कलक्टर(प्रशासन) . एच. गौरी (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रदर्शनी में ऊनी, सूती, पॉली रेशमी वस्त्रों के नवीनतम डिजाइनों के वस्त्रों पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

खबरदार! आज शाम गहराते ही शहर में मोर्चा संभाल लेगी पुलिस

ये एमएलए साहब मंत्री तो नहीं हैं, पर कहते हैं- ‘मैं सीएम से कम नहीं…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular