







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इस सीजन में हुई बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 7 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। इसके बाद आठ व नौ अप्रैल को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि, बुधवार दोपहर बाद बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, नागौर व जैसलमेर जिलों में कहीं–कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार है।
विभाग के अनुसार, 8 और 9 अप्रेल को जयपुर, अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर जिलों हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा।



