जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है। इस बीच, आपको बता दें कि एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश का मौसम एक बार फिर पलटेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, विक्षोभ के असर के चलते 10 से 12 मार्च के बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है। वहीं, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 13 व 14 मार्च को सक्रिय होगा। इसके चलते बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है।