










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज कई जिलों में बारिश, तेज हवा, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सीकर, नागौर, कोटपूतली और अलवर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। विभाग के अनुसार इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह चूरू, झुंझुनूं, जयपुर और भरतपुर जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इन जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
विभाग के अनुसार, 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर, फलोदी, नागौर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा सकती है। 16 मार्च को भी जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।





