Friday, May 3, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में बदल गया मौसम : कहीं ओले गिरे, कहीं चला बारिश...

राजस्‍थान में बदल गया मौसम : कहीं ओले गिरे, कहीं चला बारिश और अंधड़ का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। कई जिलों में शाम को अचानक बादल छा गए। इस दौरान कहीं ओले गिरे तो कहीं बारिश और अंधड़ का दौर शुरू हो गया।

धौलपुर में करीब बीस मिनट तक अंधड़ आया। इसके बाद बारिश हुई। इस दौरान करीब चार से पांच मिनट तक ओले भी गिरे। जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में शाम को धूलभरी आंधी चली। बाद में हल्‍की बारिश भी हुई। जयपुर और सीकर में शाम को कई क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हुई। अलवर में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।

मौसम में आए बदलाव के चलते आज कई जिलों में अधिकतम तापमान में तीन से पांचडिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई। इस बीच, आपको बता दें कि आंधी और बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में 10-11 अप्रेल को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 13 अप्रेल से राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 अप्रेल तक आंधी और बारिश का दौर चलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular