जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में भले ही बीते दो दिनों से सर्दी से कुछ राहत मिली हो, लेकिन अभी इसका सितम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में शीतलहर फिर लौटेगी और इसका असर दो दिन रहेगा। विभाग ने बुधवार को बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
इधर, बीती रात सबसे कम तापमान प्रदेश के माउंटआबू में 7.0 डिग्री रहा, जबकि चूरू में 10.4 व सीकर में 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में अधिकांश स्थानों पर सुबह कोहरा छाया रहा।