जयपुर/बीकानेर abhayindia.com राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को कई जिलों में मानसून पूर्व की बारिश होने से लोगों को राहत मिली, वहीं मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है।
इधर, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून गुजरात से होते हुए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में दस्तक देने वाला है। जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हवा में बढ़ रही नमी के कारण पूर्वी राजस्थान में बने चक्रवाती तंत्र के असर से प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर भी तेज होने की उम्मीद है।