बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में अवैध हथियार लेकर घूम रहे तीन जनों को गंगाशहर थाना पुलिस ने दबोच लिया। तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अवैध हथियार से जुड़े नेटवर्क का पता करके पुलिस और भी धरपकड़ कर सकती है।
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम घड़सीसर रेल फाटक के पास से सुभाषपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ राजूसिंह (26) पुत्र आसूसिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की गई। इसी तरह उदरामसर रेाड पर रविवार शाम को ही मुक्ता प्रसाद नगर निवासी राकेश चौधरी उर्फ छिनिया (26) पुत्र पनाराम को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध मैगजीन व दो कारतूस बरामद किए गए। तीसरी कार्रवाई सुजानदेसर में काली माता मंदिर क्षेत्र में हुई। इसमें पुलिस ने थाना क्षेत्र कालू के गांव कपूरीसर निवासी रोहित (27) उर्फ रावताराम स्वामी पुत्र सन्तदास को दबोच कर उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की।
अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे, दबोचे गए
- Advertisment -