








बीकानेर Abhayindia.com वरिष्ठ पत्रकार रमजान मुगल के पिता हाजी चोरूदीन मुगल का शुक्रवार की देर शाम इंतकाल हो गया। इस दुखद खबर से बीकानेर के पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई। मिलनसार और जिंदादिल व्यक्तित्व के धनी हाजी चोरूदीन मुगल 92 साल के थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है।
मरहूम हाजी चोरूदीन का जनाजा शनिवार सुबह उनके मदीना मस्जिद के सामने स्थित पैतृक मकान से निकाला गया। गमगीन माहौल में निकाले गये उनके जनाजे के दौरान सर्वधर्म समाज के लोग मौजूद रहे। उनके कुल की फातिहा रविवार सुबह बजे मदीना मस्जिद के सामने हुई। अनेक गणमान्यजनों ने हाजी चोरूदीन मुगल के इंतकाल पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।





