जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं के साथ मिलकर गलत काम करोगे तो फंस जाओगे। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अफसरों को कमोबेश इसी तरह चेताया था।
बहरहाल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा कि छह महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जांच होगी और फिर गलत काम करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पायलट ने अफसरों को सही और नियमों में रहकर काम करने की सलाह नागौर जिले के डीडवाना में एक सभा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अफसरों को सोच-समझकर काम करना चाहिए। पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार आम लोगों को राहत पहुंचाने में फेल साबित हुई है।
बता दें कि पायलट से पहले अशोक गहलोत भी दो बार अफसरों को लेकर बयान दे चुके कि अधिकारी भूलकर भी कोई गलत काम नहीं करे। सरकार बदलते ही गलत काम करने वाले अधिकारियों की जांच होगी। गहलोत ने तो बाकायदा कुछ अधिकारियों के नाम लेते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे।