Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में उग्र आंदोलन की चेतावनी, सांसद ने कहा- प्रशासन के पास...

राजस्‍थान में उग्र आंदोलन की चेतावनी, सांसद ने कहा- प्रशासन के पास 3 दिन का समय

Ad Ad Ad Ad Ad

भरतपुर Abhayindia.com कस्बां के जुरहरा रोड स्थित अबेडकर पार्क में गत दिनों दो युवकों की ओर से डॉ.भीमराव अबेडकर की प्रतिमा खण्डित करने के मामले को लेकर रविवार को सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान धौलपुर करौली के सांसद भजनलाल जाटव कामां पहुंचे। उन्‍होंने धरनास्‍थल पर कहा कि सरकार हमारे संयम की परीक्षा नहीं ले। प्रशासन को जो करना है करो। आपके लिए तीन दिन का समय है। तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के बाद रणनीति बनाकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे खोह थाने के गांव उदयपुरी निवासी राजेश कुमार पुत्र मोतीराम जाटव के साथ जुड़कर शनिवार को कस्बे की बड़ा मोहल्ला निवासी दो महिलाएं मीरा देवी पत्नी बैनीप्रसाद व विमला पत्नी जयराम जाटव ने भी अपना शनिवार से आमरण अनशन शुरू किया। अनशनकारी राजेश की तबीयत खराब होने से शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अबेडकर सबके पूज्य हैं। किसी जाति धर्म विशेष के नहीं हैं। डॉ. अबेडकर की ओर से सभी जाति वर्गों में समता मूलक समाज की स्थापना की थी। बहुत दुख होता है जिसने लोकतंत्र स्थापित किया उसकी प्रतिमाओं को इस तरह खण्डित किए जाने का काम किया जा रहा है। यह भारत के संविधान को क्षतिग्रस्त करने का काम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular