बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहरी परकोटे में स्थित व्यास पार्क को लेकर उपजे विवाद की प्रशासन जांच कराएगा। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गावंडे को निर्देश दिए हैं। इसके बाद आयुक्त ने संबंधित पक्ष से रिकॉर्ड तलब किया है। इससे पहले क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को शिकायत करते हुए बताया था कि पार्क का विकास जनसहयोग के अलावा सरकार के बजट से भी हुआ है, लेकिन कतिपय लोग पार्क को शादी-ब्याह के आयोजनों के लिए बुक करके धनअर्जन कर रहे हैं। इससे पार्क का स्वरूप खो रहा है।
इधर, नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि पार्क के संबंध में मिली शिकायतों के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित पक्ष से रिकॉर्ड तलब किया जा रहा है। वहीं, किकाणी व्यास ट्रस्ट के ट्रस्टी नारायण व्यास का कहना है कि उक्त पार्क का मालिकाना हक ट्रस्ट के पास है। हम चाहे तो वहां ताला लगा सकते है। इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। फिर भी इससे संबंधित कागजात प्रशासन के सामने पेश कर दिए जाएंगे।