Sunday, December 29, 2024
Homeखेलशादी ने गिरा दी विराट की रैंकिंग

शादी ने गिरा दी विराट की रैंकिंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से ब्रेक लेने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया है। हाल में अनुष्का शर्मा से शादी करने वाले विराट को आईसीसी द्वारा जारी टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। अब वो दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी ने सोमवार को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद टी-20 रैंकिंग जारी की। विराट को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच नंबर-एक बन गए हैं। दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के एविन लुईस काबिज हैं। विराट को तीन मैचों की सीरीज में नहीं खेलने का परिणाम भुगतना पड़ा।

सीरीज से पहले विराट 824 अंक के साथ पहले पायदान पर थे लेकिन तीन मैच की सीरीज के मैच न खेलने पर उन्हें प्रति मैच 2 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ा। इस वजह से वो 824 अंक से फिसलकर सीधे 776 अंक पर आ गए हैं। तीसरे पायदान पर रहने के बावजूद विराट पहले टॉप पोजीशन पर काबिज फिंच से 8 और लुईस से 4 अंक पीछे हैं। विराट अभी भी टेस्ट में दूसरे और वनडे रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular