Sunday, May 11, 2025
Hometrendingवायरल रोगी बढ़ रहे हैंं, डॉ. अबरार ने कहा- ऐसे रखें सावधानी,...

वायरल रोगी बढ़ रहे हैंं, डॉ. अबरार ने कहा- ऐसे रखें सावधानी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सर्दी के तेवर बढऩे के साथ ही इन दिनों वायरल रोगी ज्यादा बढ़ रहे हैं। अभय इंडिया के साथ खास बातचीत में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अबरार ने कहा कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन हुआ है, इसके साथ ही सर्दी, जुकाम के रोगी बढ़ गए है।

Attachments area

Preview YouTube video सर्दी में हो जाए सावधान, बढ़ रहे हैं ऐसे रोगी : डॉ. मोहम्मद अबरार

अस्पतालों में इन रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डॉ.अबरार के अनुसार यदि बुखार तेज है, तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें, अपने विवेक से लोग एन्टीबाइटिक दवा का उपयोग नहीं करें।

काफी हद तक नियंत्रण…

डॉ. अबरार ने बताया कि बीकानेर में अब काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण हुआ है, इसके लिए लोग भी समझदारी बरत रहे हैं, जैसे मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना। लोगों को आगे भी इसी तरह से सावधानी रखनी जरूरी है।

बच्चों का खास ख्याल..

डॉ. अबरार ने बताया कि इस मौसम में छोटे बच्चों का खास ख्याल रखना जरूरी है, सर्दी की चेपेट में बच्चे व बुजुर्ग ज्यादा आते हैं, तो उन्हें सर्दी-जुकाम हो जाता है।

मच्छर जनित रोग…

डॉ. अबरार के अनुसार डेंगू और मलेरिया सरीखे रोग मच्छर जनित है, ऐसे में साफ-सफाई की अहमियत को समझना होगा। लोग साफ-सफाई रखेंगे तो मच्छर पैदा नहीं होंगे। इससे इन बीमारियों पर अंकुश लगेगा।

यह करें जतन…

चिकित्स के अनुसार इस मौसम में ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचे, गर्म वस्तुओं, तरल पदार्थ, गर्म पानी, गुड़ से निर्मित खाद्य वस्तुओं का सेवन करें। घर से बाहर निकले तो नाक, कान व गले को मफलर या स्कार्फ से ढांप कर निकलें।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular