Saturday, April 19, 2025
Hometrendingमोहता चौक में विजया महोत्‍सव की धूम, विधायक व्‍यास का किया स्‍वागत

मोहता चौक में विजया महोत्‍सव की धूम, विधायक व्‍यास का किया स्‍वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली की रंगत अब परवान पर है। शहरभर में विभिन्‍न आयोजन हो रहे हैं। कहीं फागोत्‍सव, कहीं रम्‍मतों का आयोजन हो रहा है। इस बीच, मोहता चौक में अनूठा विजया (भांग) महोत्‍सव के तहत आज भी विजया का छणाव किया गया। इसके बाद उसका वितरण किया गया। यह महोत्‍सव आठ दिन तक आयोजित होता है।

आयोजक बबला महाराज जोशी ने बताया कि आज महोत्‍सव में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्‍यास का स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने बीकानेरी होली को अनूठी और उत्‍साह का संचार कर देने वाली होली बताया। इस अवसर पर राजेंद्र डीडवानिया, पार्षद प्रदीप उपाध्‍याय, गोपाल आचार्य, धनजी लखानी, सुमित गोयल, गिरिराज खत्री अनेक गणमान्‍यजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular