








नोखा Abhayindia.com नोखा पुलिस ने रोड़ा गांव में हुई लाखों रुपए के गहने और नगदी हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी भी बरामद कर ली है। चोरी का यह मामला गत दो सितंबर को दर्ज हुआ था।
थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शातिर आरोपी हनुमानगढ के सुरेशिया कॉलोनी निवासी रविकुमार सोनी को गिरफ्तार कर घटना में काम में ली स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को अबोहर पंजाब से बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहलेभी चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हैं। इसने गैंग बना रखी हैं, जो पहले शहरों में बन्द मकानों की रैकी कर रात्रि के समय मकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात को अंजाम देकर चोरी के माल का बंटवारा कर अलग-अलग हो जाते थे। गिरफ्तार रवि कुमार सोनी से पुलिस पूछताछ कर रही है व चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्रवाई में एएसआई गोविंद सिंह, कांस्टेबल कैलाश, विक्रम सिंह, गणेश गुर्जर, जितेंद्र व हैड कांस्टेबल दीपक यादव व दिलीप शामिल रहे।





