Friday, November 15, 2024
Hometrendingउपराष्ट्रपति धनखड़ 27 को आएंगे, बीकानेर में मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन...

उपराष्ट्रपति धनखड़ 27 को आएंगे, बीकानेर में मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 सितंबर को राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर तथा जोधपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उपराष्ट्रपति नई दिल्ली से राजस्थान पहुंचेंगे जहां सबसे पहले वह बिट्स पिलानी संस्थान आएंगे और वहां उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां ICAR के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे तथा कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे।

इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बाड़मेर के लिए रवाना होंगे जहां वह गुड़ामालानी में ICAR के श्री अन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और कृषि वैज्ञानिकों एवं लोगों से विमर्श करेंगे।

अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति का खेतारामजी की पोल स्थित ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी है। तत्पश्चात् उपराष्ट्रपति जोधपुर पहुंचेंगे और वहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular