




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहन चोर पुलिस को छका रहे हैं। आए दिन हो रही वारदातों के बाद भी वाहन चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे नहीं चढ रहा। शहर व गांव में प्रतिदिन औसतन दो से तीन वाहन चोरी हो रहे हैं। इसी क्रम में तीन और वाहन चोरी हो गए हैं। इनमें दो कोटगेट तथा एक नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरी हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, सुभाषपुरा निवासी भंवरलाल सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह अंत्योदय नगर निवासी राजन व्यास पुत्र मनमोहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल रतन बिहारी पार्क से चोरी हो गई। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी मनोज पारीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल डयूनेक मोटर्स जैसलमेर रोड बीकानेर के वाहन पार्किंग से चोरी हो गई है।





