Friday, May 17, 2024
HometrendingRajasthan Election : कांग्रेस की पहली सूची का काउंटडाउन शुरू, गहलोत सहित...

Rajasthan Election : कांग्रेस की पहली सूची का काउंटडाउन शुरू, गहलोत सहित इन नेताओं के आएंगे नाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस आज अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। केंद्रीय चयन समिति की आज नई दिल्‍ली में हो रही बैठक में पहली सूची के प्रत्‍याशियों के नामों पर मुहर लगा दी जाएगी। पहली सूची में संभवत: 100 से ज्‍यादा प्रत्‍याशियों के नाम शामिल हो सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की पहली सूची में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, स्‍पीकर डॉ. सीपी जोशी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, रघुवीर मीणा, धीरज गुर्जर, महेन्‍द्र जीत सिंह मालवीय, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, विश्‍वेन्‍द्र सिंह, परसादी लाल मीणा जैसे नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं, करीब तीन मंत्रियों और 15 विधायकों के टिकट कटने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि, मुख्‍यमंत्री गहलोत ने कल अपने एक बयान में मौजूदा विधायकों को टिकट देने की पुरजोर वकालत की थी।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने प्रत्‍याशियों के चयन के लिए पांच राउंड सर्वे कराया है। इसके बाद प्रदेश स्‍तर पर दावेदारों के पैनल तैयार किए। अब पैनल को सीईसी में रखा गया है जहां दिल्‍ली में अंतिम मुहर लगनी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular