








भरतपुर Abhayindia.com जिले के पुलिस थाना कुम्हेर द्वारा एक वाहन चोर को दबोच लिया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर वंदिता राणा आईपीएस के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस तथा मन थानाधिकारी हवासिंह मंगावा के मार्गदर्शन में महेन्द्रसिह एचसी मय जाप्ता द्वारा वाहन चोर रिंकू पुत्र साहबसिंह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी दांदू पैंघोर थाना कुम्हेर को मुखबिर की सूचना पर आज चोरी के वाहन के साथ पकड लिया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त मोटरसाईकिल उसने 20 दिसम्बर 21 की शाम 6 बजे ग्राम वैलारा कलां कुम्हेर से चोरी की थी।





