








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन हो रही वाहनों की चोरी ने आमजन के साथ–साथ पुलिस की भी सिरदर्दी बढा दी है। इस बीच, कोटगेट थाना क्षेत्र से भाजपा की महिला नेता मीना आसोपा पत्नी लीलाधर के घर के आगे से प्लसर गाडी चोरी हो गई है।
मीना आसोपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मटका गली स्टेशन रोड स्थित उनके घर के आगे से प्लसर गाडी चोरी हो गई है। यह गाडी छह जून 23 को चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट अब दर्ज कराई गई है। मामले की जांच हैडकांस्टैबल विजय कुमार को सौंपी गई है।





