बीकानेरabhayindia.com अब आलू भी आम आदमी को आंखें दिखाने लगा है, तो टमाटर ओर लाल हो रहा है। अन्य राज्यों में बारिश के चलते सब्जियों के दामों में उबाल आ रहा है। शनिवार को बीकानेर में सब्जियों के दाम में जबर्दस्त उछाल रहा। मुख्य रूप से टमाटर, आलू, शिमला मिर्च, टिण्डे, लहसुन, भिंडी सहित सब्जियां खरीदने में आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है।
सब्जियों के थोक व खुदरा व्यापारी संजय रुपेला के अनुसार इन दिनों टमाटर राजस्थान की बजाय बैगलुरु व हिमाचल प्रदेश से आता है, लेकिन बारिश होने के कारण इनके थोक दाम में भी उछाल आ रहा है। वहीं आलू आगरा व जालंधर से आ रहा है, बीते दो साल से आलू की फसलें खराब हो रही थी, इस बार इस सीजन में बिजाई कम की थी। इस कारण अभी महंगा आ रहा है।
कम ही मंडिया खुली है…
बीकानेर में कोटगेट व फड़ बजार की सब्जी मंडियां बंद है, तब यह हाल है, यदि पूरा बाजार खुला हो तो दाम और तेज हो सकते है।