Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराठौड़ के प्रदेशाध्‍यक्ष बनने पर वसुंधरा का बयान, कहा- पद का मद...

राठौड़ के प्रदेशाध्‍यक्ष बनने पर वसुंधरा का बयान, कहा- पद का मद हो जाता है तो कद नहीं रहता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने राठौड़ को बधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ​मुश्किल काम है, इसमें कई लोग फेल भी हुए है। परंतु मुझे विश्वास है कि आपके साथ ऐसा नहीं होगा और सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे।

पूर्व सीएम राजे ने कहा कि मदन जी ने मेरे साथ काम किया है। वे धैर्यवान हैं और कर्मठ कार्यकता है। धैर्य के कारण ही वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने है। उन्होंने कहा कि मदन जी आपको बड़ा दायित्व मिला है। इस परिवार को जोड़िए और एक मुख होकर काम करे। ये बहुत मुश्किल काम है। लेकिन, हम सब मिलकर काम करेंगे।

राजे ने कहा कि राजनीति के अंदर उतार चढ़ाव होता रहता है। हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। लेकिन, राजनीति में तीन चीज बेहद अहम है… पद, मद और कर्म। पद और मद स्थाई है और कर्म अहम है। अच्छा काम करोगे तो लोग याद करेंगे। पद का मद हो जाता है तो कद नहीं रहता है। मदन जी ऐसे कार्यकर्ता जो कभी पद का मद नहीं करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि मेरे नजरिए में सबसे बड़ा पद जनता की चाहत है। जनता का विश्वास ऐसा पद है जिसे कोई नहीं मिटा सकता है। पद का मद नहीं लाना चाहिए। मुझे कार्यकर्ता के साथ रहने का सौभाग्य मिला। हम सब की मेहनत से बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हमारा कार्यकर्ता धन से नहीं मन से काम करता है। विचारधारा की मशाल को आगे लेकर जाता है। मुझे भी विशाल परिवार के सदस्य बनने का सौभाग्य मिला है और बीजेपी हमारा परिवार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular