जयपुर Abhayindia.Com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर कांग्रेस और भाजपा पूरी तरह कमर कस चुकी है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज एक ऐसा बड़ा बयान सामने आया है जिसकी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। असल में शुक्रवार को झालावाड़ में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे लग रहा है अब मैं रिटायर हो सकती हूं। मेरे बेटे सांसद साहब को सुनकर मुझे लगा कि आप लोगों ने उन्हें अच्छी तरह से सिखाकर, कुछ प्यार से कुछ आंख दिखाकर उसे ऐसे रास्ते पर लगा दिया है।
आपको बता दें कि जिस संदर्भ में उन्होंने रिटायर होने की बात कही वह उनके बेटे के लोकसभा क्षेत्र बारां-झालवाड़ से संबंधित ही ज्यादा लग रही है। इसके बावजूद चुनाव के मौके पर आए उनके इस बयान से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि यह झालवाड़ है और जो काम इस टीम ने किया है, मिलकर जिस काम के लिए प्रोत्साहन दिया है। मुझे विश्वास है कि मुझे उन पर निगाह रखने की कोई जरूरत नहीं है। वो सब ऐसे लोग हैं, चाहे जिलाध्यक्ष हों, चाहें दूसरे कार्यकर्ता। ये सब ऐसी पॉजिशन में आ गए हैं कि पीछे पड़ने की जरूरत नहीं है, वे आप लोगों के काम वैसे ही करेंगे।