





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन की कमी अब भी बनी हुई है, लेकिन राजनीति की रार परवान पर है। वैक्सीन को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो रहा है। इस मामले में कांग्रेस जहां बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है तो वहीं, भाजपा उसे घेरने का कोई मौका बाकी नहीं रख रही।
बहरहाल, भाजपा ने राजस्थान में वैक्सीन बर्बादी के सम्बन्ध में केंद्रीय स्तर पर जांच करवाए जाने की मांग उठाते हुए इससे संबंधित ख़बरों को केंद्र सरकार के साथ-साथ भाजपा आलाकमान के भी संज्ञान में ला रही है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से पत्राचार कर राजस्थान प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी को लेकर पत्राचार के माध्यम से मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया है। राठौड़ ने विभिन्न मीडिया माध्यमों के समाचारों का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से केंद्रीय जांच दल को प्रदेश भेजकर जांच करने और वैक्सीन बर्बादी पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।
आपको बता दें कि राजस्थान प्रदेश में वैक्सीन बर्बादी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पिछले दिनों चिंता जताते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर वैक्सीन की बर्बादी रोकने की अपील की थी। उन्होंने पत्र में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक-एक वैक्सीन की बर्बादी होने का अर्थ एक व्यक्ति को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में अक्षमता है। सभी राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों को ज़ीरो वैक्सीन वेस्टेज को अपना लक्ष्य बनाना होगा।
इधर, वैक्सीन बर्बादी को लेकर बन रहे माहौल को देखते हुए राज्य सरकार देशभर में सबसे कम वेस्टेज के मामलों में अग्रणी राज्यों में शामिल होने को लेकर खुद की पीठ थपथापा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा लगातार कह रहे हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वैक्सीन का 10 प्रतिशत तक वेस्टेज अनुमत है जबकि राजस्थान में वैक्सीन वेस्टेज 18 से 44 वर्ग में शून्य और 45 से अधिक उम्र में मात्र 2 प्रतिशत ही है।
बीकानेर में सिमट रहा कोरोना का दायरा, आज 14 क्षेत्रों से 17 नए मरीज, देखें सूची…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण का दायरा अब सिमटता नजर आ रहा है। आज की पहली रिपोर्ट राहतभरी सामने आई है।
नोडल अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज सुबह पहली रिपोर्ट में 17 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। ये मरीज विभिन्न 14 क्षेत्रों से हैं। नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा और सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. चाहर ने आमजन से अनुरोध किया है कि भले ही कोरोना के केस कम हो रहे हो, लेकिन हमें अब भी इससे सतर्क रहना होगा।

राजस्थान में अनलॉक-2 के तहत नई गाइड लाइन की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का यह दायरा…





