Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingयूरोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश आर्य के ब्लैडर नैक री कंस्ट्रक्शन वीडियो को मिला...

यूरोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश आर्य के ब्लैडर नैक री कंस्ट्रक्शन वीडियो को मिला द्वितीय पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एसपी मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश आर्य को यूरोलॉजी की ब्लैडर नैक री-कंस्ट्रक्शन के वीडियो को द्वितीय पुरस्कार मिला है, जबकि विभाग के डॉ. प्रांजल मोहरजाल को मोडिरेड पेपर सेक्शन में प्रथम तथा डॉ. रामबीर सिंह को दो द्वितीय पुरस्कार मिले है।

आपको बता दें कि गत अक्टूबर में यहां होटल पार्क पैराटाइज में आयोजित नार्थ जोन यूएसआई के तीन दिवसीय सम्मेलन में देश प्रदेश के 500 से अधिक यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने अपने शोध और इलाज की नई तकनीकों का प्रदर्शन किया था। अधिवेशन में यूरोलॉजी विभाग़ बीकानेर द्वारा प्रस्तुत तीन पेपर 3 वर्ष में 100 रैडीकल सिस्टैक्टमी, लैपेरोस्कोपिक ऑर्कियोपैक्सी एवं ब्लैडर कैंसर पर जैनेटिक स्टडी को सराहा तथा पुरस्कृत किया गया। यूरोलॉजी के डॉ. रामबीर सिंह ने हाल ही में रैजीडेंट इंटरनेशनल ट्रेवल प्रतियोगिता में फैलोशिप भी हासिल की है। डॉ. रामबीर 7 दिन ट्रेनिंग के लिये विदेश जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular