Thursday, December 26, 2024
Hometrendingबिजली का मीटर उतारने पर बवाल, एईएन की घेराबंदी, पार्षद प्रतिनिधि व...

बिजली का मीटर उतारने पर बवाल, एईएन की घेराबंदी, पार्षद प्रतिनिधि व अन्‍य पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुक्‍ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्‍ती में नियमानुसार बिजली के मीटर उतारने गए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) के एईएन व स्‍टाफ के साथ धक्‍का-मुक्‍की कर कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने व घेराबंदी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी एईएन प्रवीण बिश्‍नोई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, बीकेईएसएल के एईएन प्रवीण बिश्‍नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सर्वोदय बस्‍ती में नियमानुसार बिजली के मीटर उतारने के लिए गए तो अहमद बक्‍स, यूनिस अली, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्‍वामी व दो दर्जन अन्‍य लोग विरोध करने लगे। इस दौरान लोगों ने स्‍टाफ के साथ धक्‍का मुक्‍की तथा घेराबंदी करके रोक लिया और कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने लगे। मामले की जांच एसआई राधेश्‍याम को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular